logo

शराबी और शराब माफिया बेखौफ दीन दहरे किसी के साथ गली गलौज और मार करने लगते है

सीतामढ़ी जिला के बाजपट्टी थाना अन्तर्गत हुमायूंपुर गांव में आज शाम लगभग 7 बजे बैंक ऑफ बड़ौदा ग्राहक सेवा केंद्र संचालक राजू कुमार अपना सेंटर बंद करके घर जा रहे थे।इसी क्रम में पुतुल देवी के घर के दरवाजे के सामने वो आपने ही गांव के शंकर राय से कुछ बात करने के लिए रुके और अपना मोटरसाइकिल रोड के किनारे खड़ा कर दिए बात कर ही रही थे। की अचानक राकेश भंडारी पिता दशरथ भंडारी ग्राम पंचायत हुमायूंपुर अपने डिस्कवर बाइक से हुमायूंपुर बाज़ार की तरफ आया उसके साथ एक और वयक्ति राजकुमार शर्मा पिता शिवजी शर्मा ग्राम पंचायत हुमायूंपुर का निवासी था।
राकेश भंडारी ने जब देखा की राजू कुमार किसी से बात कर रहे हैं। तब उसने अपनी मोटरसाइकिल को राजू कुमार के बगल में ला कर गली गलौज करने लगे और उसने दारु भी रखा था और वो वहा से हुमायूंपुर बाज़ार पर चला गया। 6.51बजे राजू कुमार ने राजकुमार शर्मा को कॉल किया तो पता चला कि वो दारु पिए हुआ है।
जिसका कॉल रिकॉर्डिंग भी है। जिसके कुछ मिनट बाद राकेश कुमार भंडारी फिर वापस आया मोटरसाइकिल से और फिर राजू के साथ गाली गलौज किया और जब राजू कुमार अपना मोबाइल निकाला विडियो बनाने के लिए तो वहा से बाईक ले कर भागा। पर राजू कुमार ने अपने मोटरसाइकिल से पीछा किया उसको रोका तो वो गाड़ी नहीं रोक रहा था नशे में धुत था। जैसे तैसे पीछे दौर कर गाड़ी रुकवाया तो पूछा की आप मेरे साथ गाली गलौज क्यों कर रहे हैं। तो वो धमकाने लगा उसके बाद राजू कुमार दुबारा अपना मोबाइल निकाल कर विडियो करना नशे स्टार्ट किया तो राकेश भंडारी नशे से धुत था फिर भागने लगा। गाड़ी के आगे आने के बाद भी वो ठोकर मार कर भागने की कोशिश की जिसके बाद राजू कुमार ने उसके गाड़ी की चाभी निकाली। गाड़ी बंद हुई पर ग्रामीणों के द्वारा भीड़ भी इक्कठा हो गया। जिसके बाद ग्रामीणों द्वारा बीच बचाव करके गाड़ी की चाभी दिलवा दिया। जब बिहार में दारु शराब बंद है तो पुलिस के नाक के नीचे से दारु कैसे बिहार में आता है। और ये कोन लोग है जो खुलेआम दारु बेचते हैं क्या ये गांव जिस थाना क्षेत्र में आता है उनको इस पर करवाई नही करना चाहिए।

7
279 views